लॉकडाउन के दौरान अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की वायरल हुई UNSEEN तस्वीरें
लॉकडाउन की वजह से अभी हर कोई घर में समय बिता रहे है, वैसी क्रिकेट जगत के अनुष्का और विराट पसंदीदा कपल में एक है। उनके फैंस ने उनका नाम विरूष्का रखा है। वैसे आपको बता दे मौका कोई भी हो दोनों एक साथ समय बीताते नज़र आते है।
लेकिन अभी लॉकडाउन की वजह से दोनों साथ में खूब मस्ती करते नज़र आ रहे है,अभी हाल में सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ अनदेखी तस्वीर वायरल हो रहीहै , इस तस्वीर दोनों बहुत क्यूट नज़र आ रहे है।
बात करे मैच की तो अनुष्का को बहुत बार अपने पति को सपोर्ट करते हुए देखा गया है, अनुष्का कई बार स्टेडियम आती थीं विराट का मच देखने के लिए। फिर एक दिन विराट ने अनुष्का को बैट से फ्लाई किस भेजकर सभी को चौका दिया था। वैसे तो मौका कोई भी हो दोनों साथ में बहुत क्यूट लगते है।