स्पोटर्स डेस्क। आईपीएल के शुरू होने में महज कुछ ही दिनों का समय रह गया है। आईपीएल 2019 का पहला मैच 23 मार्च को खेला जाएगा। तो वहीं आईपीएल में खिलाडियों के वर्कलोड को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाडी सचिन तेंदुलकर ने बडा बयान दिया है। सचिन ने इस पर कहा कि हर खिलाडी की जरूरते अलग—अलग होती है। इसलिए सबके लिए एक जैसे नियम नहीं हो सकते है।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि विश्च कप के लिए हर खिलाडी की तैयारी अलग होती है। इसलिए उसका कार्यभार प्रबंधन भी अलग होगा। इसके अलावा सचिन ने विराट कोहली की बात से भी सहमति जताई कि हर खिलाडी को खुद देखना होगा कि वह कितना कार्यभार ले सकता है और उसका फॉर्म कैसा है।

सचिन ने कहा कि लय सबसे अहम है। हर खिलाडी को इतना चतुर होना चाहिए कि वह इसका आकलन कर सकते कि उसे ​ब्रेक की जरूरत है या वह खेल सकता है। यह फैसला खिलाडी को खुद करना है।

दरअसल, आईपीएल के शुरूआती दो सप्ताह के कार्यक्रम के बाद विश्व कप खेला जाना है। इसलिए आईपीएल में खिलाडियों के वर्कलोड को लेकर हर कोई अपना बयान दे रहा है।

Related News