3rd T20 Ind vs Eng: इन खिलाड़ियों की बदौलत तीसरा T20 मैच जीता इंग्लैंड
स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच पांच टी-20 मैचों की श्रंखला गुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही है, जिसके तीन मुकाबले हो चुके हैं। मंगलवार को खेले गए तीसरे T20 मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आठ विकेट से भारतीय क्रिकेट टीम को हरा दिया है। दोस्तों तीसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से जोस बटलर ने नाबाद 52 गेंदों पर 83 रन बनाए और बेस्ट होने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिनका इस जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं इंग्लैंड की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए वुड ने चार ओवर में 31 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। गौरतलब है कि पांच T20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 की बढ़त मिल चुकी है।