भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर क्यों होते हैं ये 3 सितारे, ये है खास वजह
क्रिकेट पूरी दुनिया में देखा जाने वाला खेल है। भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो इसकी गिनती दुनिया की बेहतरीन टीमों में होती है। आज हम भारतीय टीम की जर्सी के बारे में बात करने जा रहे हैं। आज हम जानेंगे कि भारतीय टीम की जर्सी पर बने 3 सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर ये जर्सी पर
ये सितारें क्यों होते हैं।
ये सितारे केवल डिजाइन के लिए नहीं होते हैं बल्किन जर्सी के ऊपर बने इन सितारों का खास मतलब होता है। क्योकि ये भारत का वर्ल्ड कप के अन्दर किया गये प्रदर्शन के बारे में बताते है।
भारतीय टीम ने अभी तक 2 एकदिवसीय वर्ल्ड कप 1983 और 2011 में जीत दर्ज की है। इसके अलावा भारत की टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप भी जीता है। इसका मतलब है कि भारतीय टीम 3 वल्र्ड कप जीत चुकी है। इसलिए 3 सितारों का मतलब उसी से है कि इंडिया तीन वर्ल्डकप जीत चुकी है।
दूसरी टीमों में ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पर कुल 6 सितारे बने हुए है। जो टीम जितने मैच जीतती है उसके जर्सी पर उतने ही स्टार होते हैं।