स्पोटर्स डेस्क। आईपीएल के 12वें सीजन को शुरू होने में महज कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। इस आईपीएल में पाकिस्तान को छोडकर बाकि देशों के खिलाडी हिस्सा लेंगे। लेकिन वहीं आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तानी खिलाडियों ने भी हिस्सा लिया था।

आपको बता दें कि लेकिन इसके बाद साल 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी खिलाडियों को आईपीएल में खेलने पर बैन लगा दिया था। हालांकि आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तानी खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया था।

आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कामरान अकमल, सोहेल तनवीर और यूनुस खान, दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से मोहम्मद आसिफ और शोएब मलिक, कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से मोहम्मद हफीज, उमर गुल, शोएब अख्तर तथा सलमान बट्ट आईपीएल , बेंगलुरु की ओर से मिस्बाह उल हक और डेक्कन चार्जर्स की ओर से शाहिद अफरीदी आईपीएल में खेले थे।

आईपीएल के पहले सीजन में सोहेल तनवीर ने राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

न्यूज स्त्रोत—wow cricket

Related News