स्पोटर्स डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाडी एबी डीविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसके बाद वे दुनियाभर की टी20 लीग में अपना धमाल मचा रहे है। इसके साथ ही वे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेलते है। लेकिन वहीं क्रिकबज की एक खबर के अनुसार डिविलियर्स ने टी20 ब्लास्ट के लिए मिडलसेक्स काउंटी क्रिकट क्लब में शामिल हो गए है। लेकिन अभी तक क्लब ने इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

आपको बता दें कि मिडलसेक्स की टीम ने पिछले सीजन में 14 मैचों में से महज दो ही मैच जीते। इसके साथ ही वह अपने ग्रुप में सबसे नीचे रही थी। अब डीविलियर्स के आने से टीम को एक मजबूती मिलेगी।

हाांकि इस समय डिविलियर्स पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे है। इसके साथ ही डिविलियर्स ने बीपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था।

इसके बाद वो 23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ जुड़ेगे।

आपको बता दें कि डिविलियर्स ने अब तक 272 टी20 मैचों में 36 की औसत से 7300 रन से ज्यादा रन बनाए है। इसके साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 149 का रहा है। जिसमें 52 अर्धशतक और चार शतक भी शामिल है।

Related News