स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम जीत चुकी है। शुक्रवार को इस सीरीज का दूसरा T20 मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया, जिसे भारत ने 6 विकेट से जीत लिया है। 8 ओवर के इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 90 रन का टारगेट भारत को दिया। भारत ने 7.2 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। भारत की और से कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 46 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने दो विकेट और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट भी लिया।

Related News