1st T20, IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को दी 8 विकेट से मात, सूर्यकुमार और केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक
स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय भारत दौरे पर है जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। बुधवार को इस श्रृंखला का पहला मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया, जिसे भारतीय क्रिकेट टीम ने 8 विकेट से जीत लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 106 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने 16.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से मैच विनिंग पारी खेलते हुए केएल राहुल ने 56 गेंदों पर 51 रन और सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों पर 50 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने 41 रन की यादगार पारी खेली।