1st ODI, SL vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता मुकाबला, मैक्सवेल ने खेली 80 रन की पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 5 एक दिवसीय मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 2 विकेट से जीत लिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 300 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 42.3 ओवर में 8 विकेट खोकर 282 रन बना डाले, जिसका कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को DLS नियम से जीत दे दी गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैन ऑफ द मैच ग्लेन मैक्सवेल ने 51 गेंदों पर 80 रन की यादगार पारी खेली।