IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स को लग सकता है बड़ा झटका, इस खिलाड़ी का खेलना मुश्किल
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात में होना है। इंग्लैंड के ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स का आईपीएल के इस सीजन में खेलना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है और बेन स्टोक्स इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले स्टोक्स इस समय न्यूजीलैंड में अपने परिवार के साथ हैं। स्टोक्स के पिता ब्रेन कैंसर से जूझ रहे हैं और वो इस समय अपने पिता के साथ हैं।
पिता की बीमारी को देखते हुए स्टोक्स ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ रहना चाहेंगे। स्टोक्स को लेकर फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जल्द ही स्थिति साफ होने के बाद राजस्थान रॉयल्स टीम स्टोक्स के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकती है।