1st ODI, IND vs END: भारत ने इंग्लैंड को दी 10 विकेट से मात, बुमराह ने लिए 6 विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला गया, जिसे भारतीय क्रिकेट टीम ने 10 विकेट से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 25.2 ओवर में मात्र 110 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में बिना विकेट खोए आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 58 गेंदों पर 76 रन बनाए, वहीं शिखर धवन ने 31 रन की यादगार पारी खेली। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 6 विकेट गिराए, वही मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाए। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से कप्तान जोश बटलर ने सर्वाधिक 30 रन बनाए।