ये है IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले महावीर, Butler ने सबसे कम पारियों में लगाई चौथी सेंचुरी
स्पोर्ट्स डेस्क। आई पी एल 2022 में जॉस बटलर अब तक तीन शतक लगा चुके हैं इसके साथ ही आईपीएल हिस्ट्री में उनके चार शतक हो चुके हैं। आज हम आपको आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताए जा रहे हैं। दोस्तों आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक क्रिस गेल ने लगाए हैं जिन्होंने 141 पारियों में 6 शतक लगाए, वही विराट कोहली ने 206 पारियों में 5 शतक लगाए। इसके अलावा बटलर ने 71 पारियों में 4 शतक लगाए, शेन वॉटसन ने 141 पारियों में 4 शतक लगाए और डेविड वॉर्नर ने भी 155 पारियो में 4 शतक लगाए। हम आपको बता दें कि जॉस बटलर सबसे कम पारियों में चौथी सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी है।