Paralympics 2020: पैरालिंपिक में भाग लेने के लिए भारत का पहला दल टोक्यो के लिए हुआ रवाना
खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में हुए ओलिंपिक खेलों के बाद अब पूरे देश की नजर टोक्यों में होने जा रहे है पैरालिंपिक खेलों की तरफ है जोकि टोक्यो में 24 अगस्त से शुरू होने जा रहे हैं इन खेलों में भारत की तरफ से 54 एथलीट भाग लेने के लिए टोक्यो जा रहे हैं।
आपको बता दें की पैरालिंपिक खेलों में भाग लेने के लिए भारत की तरफ से कल टोक्यो के लिए पहले दल रवाना हो गया है इस दल में 8 खिलाड़ी शामिल थे जोकि ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए गए हैं टोक्यो जाने वाले इस पहले दल में रियो 2016 के स्वर्ण पदक विजेता एथलीट मरियप्पन थंगावेलु भी शामिल थे।
Thank you very much sir for your wishes and encouragement to #TeamIndia for #Tokyo2020 @Paralympics! #Praise4Para #Cheer4India https://t.co/LHf2ibPHgU— Paralympic India ???????? #Cheer4India ???? #Praise4Para (@ParalympicIndia) August 19, 2021
बता दें की इन खिलाडियों ने टोक्यो के लिए अपनी फ्लाइट नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ली जहां उनकी विदाई के लिए खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय पैरालिंपिक समिति के अधिकारी भी मौजूद रहे जिन्होंने पहले दल के खिलाडियों को विदाई दी।