जब कांग्रेस के इस विधायक ने स्पीकर को दिया फ्लाइंग किस तो जमकर उड़ा मजाक
कई बार अलग अलग पॉलिटिकल पार्टीयों के नेता कुछ ऐसे काम कर बैठते हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए और बाद में इसके लिए उनका मजाक भी उड़ता है और उन्हें खिल्ली का पात्र बनना पड़ता है। ओडिशा के जेपोर से कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बाहिनिपति के साथ कुछ ऐसा ही हुआ और विधानसभा में उनकी जमकर हंसी उड़ी।
दरअसल ताराप्रसाद को अपने विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे विधानसभा में उठाने थे। उस समय स्पीकर एसएन पात्रो. थी और उन्होंने ताराप्रसाद को बहस की अनुमति दे दी जिस से वे बेहद खुश हुए।
इस बात से वे इतने खुश हुए कि उन्हें समझ नहीं आया कि क्या करना है और स्पीकर एसएन पात्रो को एक फ्लाइंग किस दे दी। इसके बाद उनका जमकर मजाक उड़ा।
सब ये कहने लगे कि उन्होंने कांग्रेस विधायक ने स्पीकर का अपमान किया है, लेकिन ताराप्रसाद ने कहा कि उनका मकसद किसी का अपमान करना नहीं था। मैंने उनका धन्यवाद किया क्योकिं उन्होंने मुझे मौका दिया कि मैं अपने मुद्दों को उठा सकूं। विधानसभा के 147 सदस्यों के बीच मुझे मुद्दा रखने का मौक़ा देने के लिए मैंने उनका शुक्रिया अदा किया।