एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सवर्णों का व्यापक प्रदर्शन, कई राज्यों में सरकारें अलर्ट
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटते हुए मोदी सरकार ने एससी-एसटी एक्ट में संशोधन किया था। अब कई सवर्ण संगठनों ने आज यानि 6 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। देश की सवर्ण जातियों को मोदी सरकार के इस फैसले पर घोर आपत्ति है। देश के कई राज्यों में सरकारें अलर्ट पर हैं। सवर्णों के भारत बंद का असर साफ देखने को मिल रहा है।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी, श्योपुर, नरसिंहपुर, अशोक नगर, मोरेना, भिंड, ग्वालियर, छत्तरपुर, सागर तथा दतिया में धारा-144 लागू की गई है। यहां तक कि पेट्रोल पंप, स्कूल, कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।
राजस्थान में जयपुर के स्कूल, कॉलेज और मॉल सभी बंद नज़र आए। वैसे भारत बंद का सबसे अच्छा खासा असर बिहार में देखने को मिल रहा है। बिहार के खगड़िया में एनएच-31 पर जाम लगा हुआ है। लखीसराय में एनएच-80, छपरा में एनएच-19, मधुबनी में एनएच-105 पर जाम लगा दिया है। सवर्ण सड़कों पर उतर कर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इतना ही नहीं बिहार के आरा में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को भी रोक दिया गया है।
यूपी में भी सुरक्षा को लेकर पूरी मुस्तैदी बरती गई है। बिजनौर, आजमगढ़, बरेली, इलाहाबाद, लखनऊ सहित कुल 11 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। सवर्णों का कहना है कि यदि में एससी-एसटी कानून में जल्द बदलाव नहीं किया गया तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।