चीन के जिस शहर से कोरोना फैला वहां का अब क्या हाल है, जानिए
पूरी दुनिया में फैले कोरोनावायरस की शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी और दुनिया भर में इसके अब 168019 संक्रमित मामले हैं। इस वायरस से अब तक 6610 लोगों की मौत हो चुकी है।
लेकिन सवाल ये है कि ये वायरस जहाँ से फैला अब वहां के हालात कैसे हैं? दरअसल चीन अब इस वायरस से उबरता दिख रहा है। चीन में 17 मार्च को कोरोना से पीड़ित 21 मामले सामने आए हैं जिनमे से 20 बाहर के लोग हैं और एक मामला वुहान का है।
चीन में अब तक इस वायरस से संक्रमित 80,881 मामले आए हैं और 3226 लोगों की मौत हुई है।
अब चीन ये हवाई यात्राओं के प्रतिबंद पर कमी की है और जो कारखाने पिछले कई दिनों से बंद पड़े हैं उनमे भी काम शुरू हो गया है। हर एक चीज पर निगरानी रखी जा रही है जिस से ये परिस्थिति काबू में आ गई है। जिन इमरजेंसी अस्पतालों का निर्माण किया गया था उन्हें भी अब बंद किया जा रहा है।
इटली, ईरान में अब हालत है बुरी
कोरोना का कहर अब इटली, स्पेन और ईरान में दिख रहा है। अब तक इस महामारी की वजह से इटली में 2158, ईरान में 853 और स्पेन में 342 लोगों की मौत हुई है।
भारत में तीन की मौत
भारत में अब तक कोरोना वायरस से 3 लोगों की मौत हुई हैं वहीं इस से संक्रमित केस 120 के पार हो गए हैं।