इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। इस जंग में भारत सरकार हर कोशिश कर रही है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले मोदी सरकार ने देश के लोगों से जनता कर्फ्यू की अपील की थी। जब जनता कर्फ्यू सफल हुआ तो उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले 31 मार्च तक का लॉकडाउन किया था लेकिन कोरोना का बढ़ता कहर को देखते हुए ऐलान किया कि अब देश को 21 दिन तक लॉकडाउन किया जा रहा है।

पीएम मोदी के संबोधन के ठीक बाद भारत के लिए एक बहुत बड़ी खबर आ गई है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के लगातार प्रयास के कारण भारत को एक बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि आइसोलेशन की वजह से कोरोना वायरस के मामलों में 60% की कमी आई है। जबकि दूसरे देशों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। फिलहाल दिल्ली में भी कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

Related News