31 मई के बाद लॉकडाउन होगा, अगर हां, तो कैसा होगा इसका स्वरूप, यहां जानिए
लॉकडाउन-4 की अवधि ख़त्म होने में 4 दिन बचे है, इसके बाद खबर ऐसी उड़ रही है कि जल्द लॉकडाउन-5 लागू होगा। 5वें चरण में क्या कुछ रियायतें मिलने वाली हैं और क्या कुछ पाबंदियां रहने वाली है। इसको लेकर अभी से तरह-तरह के सवाल भी उठने लगे हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, लॉकडाउन 5.0 के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही मन की बात कर सकते हैं।
कब खुलेंगे स्कूल-कॉलेज? केन्द्र सरकार की ओर से आया ये बयान
अभी तक जो जानकारी निकलकर सामने आ पाई है उसके मुताबिक इस बार का लॉकडाउन 11 शहरों पर फोकस्ड होगा, जिसमें जयपुर, सूरत, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, और कोलकाता सम्मिलित हैं। इन शहरों में देश के कुल कोरोना केस का 70 फीसदी से अधिक केस है। 5 शहरों (अहमदाबाद, दिल्ली, पुणे, कोलकाता, मुंबई) में तो कुल केस के 60 फीसदी मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
5 वें चरण में गृह मंत्रालय की तरफ से धार्मिक स्थलों को खोलने की परमिशन दी जा सकती है, लेकिन नियम और शर्तें लागू रहेंगी। धार्मिक स्थल पर कोई भी मेला या महोत्सव मनाने की सख्त मनाही होगी। इस दौरान सभी जोन में सैलून और जिम को खोलने की परमिशन दी जा सकती है।
कोरोना के बाद अब इस खतरे ने दी दस्तक, यूपी सरकार के उड़े होश