कब खुलेंगे स्कूल-कॉलेज? केन्द्र सरकार की ओर से आया ये बयान
लॉकडाउन 4 में केन्द्र सरकार की तरफ बहुत से पाबंदियों पर अब धीरे धीरे छूट मिल रही है, इसी को देखते अब देशवासी इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही सरकार स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर किसी प्रकार की घोषणा कर सकती है। देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही स्कूल-कॉलेज बंद हैं। अब खबरें आ रही कि केन्द्र सरकार ग्रीन और आरेंज जोन में स्कूल जुलाई तक खोले जाने के संबंध में आदेश दे सकती है।
पीएम मोदी तक पहुंचा पाकिस्तान का जासूस कबूतर, जानिए क्या है साजिश
क्या लॉकडाउन 5.0 की रणनीति बना रही है सरकार, यहां जाने क्या है मोदी का फैसला
इस संबंध में अब गृह मंत्रालय की ओर से बड़ा बयान आया है। गृह मंत्रालय ने बताया कि स्कूल और कॉलेज खोलने पर अभी किस भी प्रकार निर्णय नहीं लिया गया है। देशभर में अभी सभी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने पर रोक लगी हुई है।
लेकिन जैसे ही गृह मंत्रालय के ये बयान आया कि अब स्कूल और कॉलेजों को जल्द ही खोलने के कयासों पर विराम लग गया है। गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है तो ऐसे में उम्मीद है कि स्कूल-कॉलेज अभी खुलना मुश्किल है।