क्या लॉकडाउन 5.0 की रणनीति बना रही है सरकार, यहां जाने क्या है मोदी का फैसला
अब कुछ ही दिनों में लॉकडाउन 4 की अवधि 31 मई को खत्म होने वाली है, कुछ मीडिया संस्थानों की तरफ से लॉकडाउन के पांचवें दौर को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। इस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के दावों में कोई दम नहीं है। गृह मंत्रालय ने अपने स्पष्टीकरण में साफ कहा है कि लॉकडाउन 5.0 की खबरें बिल्कुल बेबुनियाद हैं।
एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की धमकी वाली बयान से पुरे देश के उड़े होश
दरअसल, एक मीडिया संस्थान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को लेकर खबर प्रकाशित करते हुए संभावना जताई कि पीएम 31 मई को अपने इस लोकप्रिय कार्यक्रम में लॉकडाउन के पांचवें चरण का ऐलान भी कर सकते हैं।
आखिर युधिष्ठिर ने क्यों दिया था नारी जाती को ये श्राप, जिसके कारण आज भी...
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि यह पूर्णतः एक अटकल है जो बिल्कुल आधारहीन है। प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा कि इन अटकलों को गृह मंत्रालय के साथ जोड़ना उचित नहीं है।