Nirbhaya Case चारों दोषियों को कल यानि 20 मार्च को सुबह 5-30 बजे फांसी पर चढ़ाया जाना है लेकिन अब तक किसी ने भी अपनी अंतिम इच्छा तिहाड़ जेल प्रशासन को नहीं बताई है। तिहाड़ जेल प्रशासन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, चारों दोषियों (विनय कुमार शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, मुकेश और अक्षय) से फांसी देने से पहले उनसे उनकी अंतिम इच्छा के बारे में पूछा गया है। अब तक चारों में से किसी ने भी अंतिम इच्छा से संबंधित सवाल पर कुछ भी नहीं कहा है।

अंतिम इच्छा के तहत चारों से यह पूछा गया है कि वे अपनी जमीन-जायदाद किसके नाम पर करना चाहते हैं? इसके अलावा जेल में 8 साल के दौरान अर्जित पारिश्रमिक वे किसे देना चाहेंगे? लेकिन अब तक चारो ने अपना मुँह तक नहीं खोला है।

आगामी 20 मार्च को होने वाली फांसी के मद्देनजर तिहाड़ जेल में पूरी तैयारी कर ली है। जल्द ही चारों दोषियों को तिहाड़ जेल संख्या-3 में शिफ्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि चारों में से एक दोषी दिल्ली की मंडोली जेल में है, जिसे जल्द ही तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाएगा।

Related News