पाकिस्तान हमेशा से ही किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बना हुआ रहता है। हाल ही में पाकिस्तान से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में आप जानकर हैरान रह जायेंगे। पाकिस्‍तान में गैर मुस्लिमों सफाईकर्मी की नौकरी दी जाती है। जी हां, यह सच है पाकिस्‍तान में गैर मुस्लिमों के साथ भेदभाव किया जाता है और ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है।

इसका सच सोशल मीडिया पर वायरल है। पाकिस्‍तान का विज्ञापन वायरल हो रहा है और इस विज्ञापन में पाकिस्‍तान रेंजर्स में खाली पदों को भरने के लिए भर्तियां निकली हैं। लेकिन इसमें कुछ पद ऐसे हैं जिनके आगे साफतौर पर लिखा है कि सिर्फ गैर मुस्लिम व्‍यक्ति ही इनके लिए आवेदन करें। इनमें टेलर, नाई, बढ़ई, पेंटर, वाटर करियर, जूता बनाने वाला और सफाईकर्मी के जैसेे पद शामिल हैं।

हेडक्‍वार्टर पाकिस्‍तान रेंजर्स (सिंध) की ओर से जारी यह विज्ञापन पाकिस्‍तान के अखबारों में प्रकाशित किया गया था। पाकिस्‍तान के सबसे बड़े अखबार डॉन के 26 अगस्त के अंक में भी यह प्रकाशित किया गया. इसके बाद वहां के अल्‍पसंख्‍यक अधिकारों के लिए लड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता कपिल देव ने इसे ट्विटर पर शेयर किया। इसके बाद तो विज्ञापन सोशल मीडिया पर आ गया और पूरी दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा। गैर मुस्लिम लोगों के साथ ही मुस्लिमों ने भी इसका विरोध कर रहे है।

Related News