हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब द्वारा एक महिला के बाल स्टाइलिश करते समय उनके सिर पर थूकने को लेकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता भड़क गए हैं उन्होंने इंदौर में हबीब के ब्रांड नाम से चल रहे लोगों के सामने शनिवार को जमकर विरोध जताया।

वहीं भोपाल में भारतीय जनता पार्टी विधायक ने हबीब के नाम चलने वाले मुसलमानों का बहिष्कार करने का भी आह्वान किया है करणी सेना के एक अधिकारी ने धमकी दी थी कि अगर इंदौर में हबीब के ब्रांड के नाम से एक भी सलून चलाया पाया गया तो राजपूत संगठन के कार्यकर्ता उसमें तोड़फोड़ करेंगे।

चश्मदीदों के अनुसार करणी सेना के कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर सवार होकर जुलूस के रूप में शहर की सड़कों पर भी गुजरे उन्होंने विजयनगर और उनके हबीब के नाम से चल रहे अलग अलग सलूनो के सामने जमा होकर इस हेयर स्टाइल के खिलाफ की नारेबाजी की करणी सेना के जिलाध्यक्ष का कहना है कि हबीब ने एक महिला के सिर पर सरेआम सुनकर सारी नारी शक्ति का अपमान किया है अब हम इंदौर में हबीब के ब्रांड नाम से एक भी सलूननहीं चलने देंगे ताकि ऐसे लोगों को आर्थिक रूप से तोड़ा जा सके।

Related News