कोविड-19 का कहर धीरे-धीरे पूरे देश में कम होता हुआ दिखाई दे रहा है हालांकि अभी भी ऐसी लहर की आशंकाएं बनी हुई है और इन सबके बीच ही अब खबर आ रही है कि दिल्ली सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि स्कूलों में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को खोला जाए और इसके साथ-साथ कॉलेज और विश्वविद्यालयों को भी 1 सितंबर से बच्चों एवं छात्रों के लिए खोल दिया जाए।

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में स्कूल कक्षा 9-12 से शुरू होकर 1 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से फिर से खुलेंगे। सिसोदिया ने कहा कि सभी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और कोचिंग गतिविधियों को भी 1 सितंबर से फिर से शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा, "किसी भी छात्र को स्कूलों में आने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी।"

वही आपको बता दें कि राजस्थान में भी 1 सितंबर से ही कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है और इससे पहले उत्तराखंड जुलाई के महीने में ही कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा बारहवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोल चुका है और 1 सितंबर से वह कक्षा पांच से ऊपर के बच्चों के लिए स्कूल खोलने जा रहा है।

हालांकि अभी भी तीसरी लहरिया आशंका पूरी तरह से बनी हुई है और कई लोगों का मानना है कि तीसरी लहर कहीं हद तक का बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है ऐसे में क्या स्कूलों को खोलना सही है इस पर लगातार सवाल बना हुआ है।

Related News