साध्वी प्रज्ञा बोली: वेतन को देश के जरूरतमंदों पर खर्च करूंगी
नई दिल्ली। भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि वो अपने वेतन को देश के जरूरतमंदों पर खर्च करेंगी। वो इन रुपयों का उपयोग खुद पर नहीं करेगी। इसके साथ ही कहा कि जिस तरह का जीवन वह अभी तक जीती आई हैं, वैसा ही जीवन यापन वह आगे भी जारी रखेंगी।
गाजियाबाद के एएलटी सेंटर में वीर सावरकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि वह भिक्षा में मिले भोजन और वस्त्र से अपना जीवन यापन करेंगी। एक सवाल का जवाब देते हुए साध्वी ने कहा कि सैन्य प्रशिक्षण को लेकर जहां भी समर्थन की बात होगी। वह अपना समर्थन देंगी और जनसंख्या नियंत्रण कानून को संविधान के अनुसार आगे ले जाया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने जेल के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे मिले कष्ट देश पर कुर्बान होने वाले वीर-वीरांगनाओं को मिले कष्टों से कम हैं। जेल में उन दिनों मुझे एक गाना याद आता था, 'दुनिया में कितना गम है, मेरा गम कितना कम है।
पटनायक ने ली पांचवीं बार ओडिशा के सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने को लेकर ममता बनर्जी ने दिया चौकाने वाला बयान