Gujarat Assembly Polls: कांग्रेस के नए अध्यक्ष खड़गे ने की CEC की बैठक, गुजरात विधानसभा के उम्मीदवारों के नाम पर हुई चर्चा
वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभालते ही राजनीती में दुबारा सक्रिय हो गए हैं। खड़गे ने कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक बुधवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई। बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं। बता दें कि गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की तीन बैठकें हो चुकी हैं।
इस बार चुनाव दो चरणों में कराए जा सकते हैं। पिछली बार 2017 में 25 अक्टूबर को चुनाव की तारीख का एलान हुआ था। इसी बीच, गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द ही एलान हो सकता है। एक-दो दिन में चुनाव आयोग इसको लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर सकता है।
साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 सीटों में से 99 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस के हाथ में 77 सीटें आई थीं। वहीं, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2, एनसीपी को एक और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी।