राहुल गांधी की शादी न करने की वजह उनकी ये गर्लफ्रेंड तो नहीं, जानिए क्या है माजरा
गांधी परिवार के वारिस राहुल गाँधी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके है। वैसे मौका कोई भी हो राहुल गाँधी ने हमेशा से अपने सवालो का जबाब देते आये है,लेकिन एक सवाल आज भी ऐसा है जिसका जवाब उन्होंने नहीं दिया है, और वो है उनकी शादी। अभी शादी का पता तो लेकिन अगर राहुल के अतीत की बात करें तो उसमें भी उनका नाम कई लड़कियों से जुड़ चुका है।
साल 2004 में अमेठी में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने अपनी जिंदगी में लड़की होने की बात स्वीकारी थी। राहुल ने कहा था कि उनकी मां और बहन उनसे लड़की को प्रपोज करने के लिए कहती हैं। 'मेरी मां और बहन मुझसे उसे प्रपोज करने के लिए कहती हैं। राहुल के इस जवाब ने उनकी गर्लफ्रेंड की अफवाहों पर मुहर लगा दी थी।
राहुल गांधी की इस गर्लफ्रेंड का नाम Veronique Cartelli कहा जाता है। पेशे से आर्किटेक्ट Veronique स्पेन की रहने वाली हैं लेकिन उनकी परवरिश वेनेजुएला में हुई है। दोनों को साथ में एक बार मैच के दौरान और एक बार कुमारकोम के बैकवॉटर्स में न्यू ईयर मनाते हुए देखा गया था। राहुल को इसके बाद कभी Veronique के साथ नहीं देखा गया।