लोकसभा चुनाव 2019 के दौर में कांग्रेस की चर्चित प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी का अचानक इस्तीफा देना कांग्रेस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। चूंकि मुंबई में 28 अप्रैल को मतदान होना है और प्रियंका जब कांग्रेस में प्रवक्ता जैसे अहम पद पर थीं, ऐसे में उनका युवाओं तथा सोशल मीडिया में खासा प्रभाव है।

बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और कुछ ही देर में शिवसेना भी ज्वाइन कर ली। शिव सेना की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पार्टी सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने कहा पार्टी को एक नई बहन मिल गई है।

अब बात करते हैं उस मुद्दे की जिसको लेकर सियासी गलियारे में खूब चर्चा हुई थी। जी हां, कांग्रेस में प्रवक्ता पद पर रहते हुए प्रियंका ने स्मृति ईरानी की डिग्री पर सवाल उठाए थे। स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए शिव सेना में शामिल हो चुकी प्रियंका चतुर्वेदी यह बात बड़े दावे कहती हैं कि पिछले 5 साल में जहां-जहां सरकार ने गलत काम किए, वे आवाज़ उठाने से हिचकिचाए नहीं और गाना मैं गाता रहूंगी।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अभी हाल में अपना नामांकन दाखिल किया था, उसमें उन्होंने बताया था कि वह ग्रेजुएट नहीं हैं। इस पर टिप्पणी करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने एक गाना गाया था। यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

गौरतलब है कि 19 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजे इस्तीफे में प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी में गुंडों को तरजीह देने का आरोप लगाया। बता दें कि 1 सितंबर, 2018 को मथुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के ही कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रियंका के साथ बदसलूकी की थी। तब प्रियंका की शिकायत पर कांग्रेस ने उन कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। लेकिन हाल में ही उन कार्यकर्ताओं का निष्कासन रद्द कर दिया गया है। इसके बाद से ही प्रियंका चतुर्वेदी पार्टी से नाराज चल रही थीं और उन्होंने कांगेस छोड़कर शिवसेना ज्वाइन कर ली।

Related News