योगी सरकार के रवैये के खिलाफ प्रियंका गांधी का बड़ा फैसला, अब 50 हज़ार कार्यकर्ता के साथ मिलकर ,,
कल योगी सरकार का प्रवासी मज़दूरों के लिए कांग्रेस द्वारा मुहैया करायी गयी बसों को सूबे में न घुसने देने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार के इस रवैये का जबाब देने के लिए पूरे देश में प्रतिरोध करने का फ़ैसला किया है। इसके तहत देश भर में पार्टी के 50 हज़ार कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर लाइव करके मज़दूरों की आवाज़ उठाएँगे।
मोदी सरकार ने फिर शुरू की पेंशन योजना, जानें कैसे मिलेगा इसका फायदा
प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए 1000 बसों पर यूपी सरकार और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान लगातार जारी है। बसों को यूपी में प्रवेश की अनुमति न दिए जाने के बाद आज कांग्रेस पत्रकार वार्ता कर अपना पक्ष रखेगी। बता दें कि कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू और प्रियंका के निजी सचिव पर एफआईआर दर्ज की गई है।
अपनी पार्टी के विरुद्ध में खड़ी हुई विधायक अदिति सिंह कहा- ये कैसा क्रूर मजाक
कांग्रेस पार्टी ने प्रवासी श्रमिकों के लिए बसों का इंतजाम किया तो योगी सरकार ने उप्र कांग्रेस के अध्यक्ष को फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेज दिया गया।कोरोना आपदा काल में पूरा देश एकजुट होकर महामारी से लड़ रहा है मगर यूपी सरकार श्रमिकों के लिए बस, ट्रेन टिकट, खाने और राशन का इंतजाम करने वालों को जेल में डाल रही है।