भले ही यूपी के लिए जाने वाले मजदूरों को बस मिले या ना मिले, लेकिन इसपर राजनीति जमकर हो रही है। कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगाने से नहीं चूके रहे हैं। हालांकि इस मामले में नया मोड़ उस समय आ गया जब कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह कांग्रेस पार्टी के खिलाफ खड़ी हो गईं।

लॉकडाउन से परेशान होकर सचिन तेंडुलकर ने अपने बेटे का कर दिया ये हाल

उत्तरप्रदेश में प्रवासी मजदूरों के लिए बसें भेजने के मुद्दे पर कांग्रेस व भाजपा में खींचतान चल रही है और अब इस बीच मामले में यूपी के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अपनी पा​र्टी के खिलाफ बयान दिया है। अपने इन बयानों में अदिति कांग्रेस पार्टी को ही घेरती नजर आ रही है।

इंदिरा गांधी का ये रहस्य कि उनका बेटा संजय गांधी का हुआ था खतना !

यूपी में रायबरेली से कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि ‘आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत, एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 ऑटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई’

Related News