भारतीय जनता पार्टी पिछले कई सालों से धर्म की राजनीति और राजनीति में धर्म को गुस्सा कर अपने आप को चुनावी फायदा पहुंचाती रही है और अब लग रहा है कि कांग्रेस भी इस दलदल में गिरती हुई नजर आ रही है।

अब हर पार्टी का नेता चुनाव से पहले मंदिर जाता हुआ नजर आने लगा है और मंदिरों में ठोक लगाते हुए भगवान का आशीर्वाद लेता हुआ नजर आ रहा है इन सभी के बीच अब जब उत्तर प्रदेश में चुनाव आने वाले हैं उससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी वैष्णो देवी पहुंचे हैं और बताया जा रहा है कि उन्होंने करीब 13 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी के दर्शन किए हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को करीब 13 किलोमीटर पैदल चलकर वैष्णो देवी मंदिर (जम्मू-कश्मीर) तक गए।

उनके वैष्णो देवी को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर टिप्पणी हो रही थी और वहीं राहुल गांधी के होने के साथ वहां पर मीडिया भी पहुंचा और राहुल गांधी से राजनीतिक टिप्पणी करने और राजनीतिक सवाल करने लगा जिस पर राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, "मैं यहां कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं करना चाहता।"

वही इसके अलावा इस पूरे यात्रा को लेकर राहुल गांधी द्वारा एक वीडियो भी शेयर किया गया और वीडियो में राहुल जय माता दी के नारे लगाते हुए और भक्ति करते हुए दिखाई दिए इसके बाद उन्होंने मंदिर के मुख्य द्वार पर पुजारी से भी आशीर्वाद लिया ।

Related News