इंटरनेट डेस्क। कवि कुमार ने विश्वास ने एक कार्यक्रम में इस बात का खुलासा किया था कि इन चार महिलाओं ने मेरी जिंदगी बदल दी। मेरी मां ने गाने का सलीका सिखाया। बड़ी बहन ने मेरा नाम कुमार विश्वास रखा। प्रेमिका ने तो मुझे कवि ही बना दिया और पत्नी ने एंटरप्रेन्योर बना दिया।

कुमार विश्वास ने कहा था कि मेरी कविताएं प्रेमिका को लिखे गए खत थे। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग छोड़ने के बाद मेरी बहन ने कहा कि कविता लिखकर क्या करेगा। तब मेरा जवाब था दो जून की रोटी का जुगाड़ तो कर ही लूंगा।

उन्होंने बताया कि शुरूआती दिनों में मुझे काफी संघर्ष करने पड़े, लेकिन मुझे क्या पता कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब टीवी शो करने के लिए मुझे 10 लाख रुपए मिलेंगे।

श्रृंगार रस की कविताएं लिखने वाले कुमार विश्वास की मुलाकात कॉलेज के दिनों में मूंज शर्मा से हुई। उनका यह प्यार परवान चढ़ा और बात शादी पर आकर खत्म हुई। कुमार विश्वास की तरह मंजू शर्मा भी हिंदी की लेक्चरर हैं।

कॉलेज के दिनों में हिंदी की छात्रा मंजू शर्मा से प्यार करने वाले कुमार विश्वास ने अपनी शुरूआती कविताएं उनके लिए ही लिखी थीं। पोस्टग्रेजुएशन के बाद कुमार विश्वास और मंजू ने शादी कर ली। अन्ना हजारे आंदोलन से जुड़े कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर देश की वैकल्पिक राजनीति के रूप में आम आदमी पार्टी की स्थापना भी की।

जिसका परिणाम दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई आप पार्टी की सरकार बनी। लेकिन अपनी बेबाक टिप्पणीयों तथा अंदरूनी सियासी कलह के चलते कुमार विश्वास को आम आदमी पार्टी से दरकिनार कर दिया गया। आजकल कुमार विश्वास कविता पाठ करने और एक किताब लिखने में व्यस्त हैं, जो लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रकाशित होगी।

Related News