साड़ी के मामले में गजब की पसंद है बंगाल की CM ममता बनर्जी की , जाने साड़ी की कीमत
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों बंगाल की CM ममता बनर्जी काफी चर्चे में है लेकिन बात करे उनके लाइफस्टाइल की तो उनकी सादापन जीवन उनके आत्मविश्वासी और महत्वाकांक्षी को दर्शाता है। आज हम आपको ममता बनर्जी के राजनीतिक ही नहीं बल्कि निजी जीवन के बारे में भी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं जैसे किवो हमेशा सफेद साड़ी ही क्यों पहनती हैं। तो चलिए आज जानते है इन सबके पीछे की वजह,
राजनीति में आने के बाद लंबे समय तक ममता के समर्थक इस बारे में बात करते रहे थे,वैसे ममता सफेद साड़ियों पर एकरंगी बॉर्डर वाली जो साड़ियां पहनती हैं, वो बंगाल के ही धानेखाली इलाके की बनी होती हैं, इन साड़ियों की खासियत है कि ये वहां के चिपचिपाहट-भरे मौसम में भी हल्की और आरामदेह होती है।
वैसे ममता की एक और पहचान उन्हें अलग कतार में खड़ी करती है, वो है उनकी तेज चाल. हवाई चप्पल पहने हुए ममता अक्सर लंबी-लंबी पदयात्राएं करती हैं, अपनी सूती साड़ी और फ्लैट ही चप्पल में वे रैलियों में सबसे आगे तेज और सधे कदमों से चलती हैं, जो कि उन्हें आत्मविश्वासी और महत्वाकांक्षी दिखाता है।