दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर लगातार टकराती खबरें तब से सामने आ रही है जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बनी है।

अब एक बार फिर विवाद का मुद्दा सामने आया है और इस बार बताया जा रहा है कि दिल्ली के उपराज्यपाल को चोर कहने के मामले में अब आम आदमी पार्टी के विधायकों पर लीगल एक्शन की कार्यवाही उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा की जा रही है।

इस मामले को लेकर मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा प्रदेश की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का फैसला ले लिया गया है ।

बताया जा रहा है कि जब उपराज्यपाल के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे इस मामले को लेकर अब रणजी कार्यालय के अधिकारियों ने आम आदमी पार्टी के विधायकों पर कार्यवाही करने का मन बना लिया है।

Related News