पाकिस्तान के सैन्य प्रदर्शन की यह तस्वीरें देखी है कभी !
दोस्तों, दुनिया का हर देश खुद को शक्तिशाली बनाने के लिए अपनी सैन्य ताकत को मजबूत बनाता है। बता दें कि भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान भी अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने में लगा हुआ है। इसी क्रम में यह देश कई परमाणु मिसाइलों का सफल परीक्षण भी कर चुका है।
मार्च पास्ट करते पाक आर्मी के सैनिक
इस स्टोरी में हम आपको पाकिस्तान के सैन्य प्रदर्शन से जुड़ी कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जो इस्लामाबाद में आयोजित नेशनल डे परेड की हैं।
पाकिस्तान का पहला स्वदेशी ड्रोन विमान
पाक के स्पेशल सर्विस ग्रुप के कमांडो
दोस्तों, पाकिस्तान की कुल सैनिक संख्या 6,20,000 है। इसके अलावा सेना में 2,828 बखतर बंद वाहन तथा 2924 युद्धक टैंक शामिल हैं। कुल 3,278 तोपें तथा 465 स्वचलित तोपें हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना के पास रॉकेट प्रोजेक्टर की संख्या 134 है।
पाकिस्तान की परमाणु मिसाइल शाहीन-2
पाकिस्तानी सेना के टैंकों का मार्च पास्ट
जहां तक पाकिस्तान की वायुसेना की बात है, लड़ाकू विमानों की संख्या 301, कुल हेलीकॉप्टरों की संख्या 316, हमलावर हेलीकॉप्टर 52 तथा करीब 394 हमलावर विमान हैं। वहीं ट्रेनर एयरक्राफ्ट की संख्या 190 है।
पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमान
पाक आर्मी का एक पैरा ट्रूपर
गौरतलब है कि पाकिस्तान अपनी नौसेना को भी ताकतवर बनाने में जुटा हुआ है। इस देश की नौसेना के पास 197 जहाज हैं। पनडुब्बियों की संख्या 8, पेट्रोल क्राफ्ट 17 तथा युद्धपोतों की संख्या 10 है। लेकिन पाक के पास अभी विमान वाहक पातों, विध्वंसक, तथा लडाकू जलपोतों की संख्या नगण्य है।