अब बिना एड्रेस वाले लोगो को भी मिलेगा सब्सिडी वाला राशन ,केंद्र सरकार ने लागु की ये योजना
केंद्र सरकार बेघर और बिना राशन कार्ड वाले लोगों को भी रियायत दर पर राशन उपलब्ध कराने के लिए एक योजना लाने वाली है खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने गुरुवार को बताया कि सरकार बिना राशन कार्ड वाले और भी बेघर और बेसहारा लोगों का आंकड़ा जुटा रही है ताकि उन्हें भी सब्सिडी वाले खाद्यान्न का लाभ मिल सके।
यह कार्य अंतिम चरण में है उन्होंने कहा कि घर का पता और सही पहचान नहीं होने की वजह से राज्य सरकारें इन लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध नहीं करा पाती है ऐसे में इस योजना के तहत सबसे कमजोर वर्ग की आबादी को भी मदद मिल सकेगी।
इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने 4 लाख करोड़ की सब्सिडी प्रदान करेगी इसमें 1.47 लाख करोड़ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दिए जायेंगे।