पत्नी की अर्थी को कंधा देते समय बच्चों की तरह रोए थे नीतीश कुमार, कुछ अनदेखी तस्वीरें
बिहार के प्रतिभाशाली मुख्यमंत्रियों में नीतीश कुमार का नाम भी शामिल है। लेकिन अगर हम आपसे उनके सियासी जीवन नहीं बल्कि निजी जीवन की बात करें तो नीतीश कुमार ने अंतरजातीय विवाह किया था। आपको बता दें कि जहां नीतीश ओबीसी समुदाय से थे, वहीं उनकी पत्नी मंजू सामान्य वर्ग से थीं। इनकी शादी 1973 में हुई थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पत्नी मंजू पटना में टीचर थीं।
लोग बताते हैं कि नीतीश कुमार अपनी पत्नी मंजू को बहुत प्यार करते थे। लेकिन साल 2007 में जब उनकी पत्नी का निधन हुआ, उस वक्त उनकी हालत बच्चों जैसी थी। वह अपनी पत्नी की मौत होने पर बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोए थे। मीडिया में उनकी यह तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।
दोस्तों, आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पत्नी मंजू की अर्थी को कंधा दिया था, साथ में उनका बेटा निशांत भी मौजूद था। पत्नी मंजू के अर्थी को कंधा देते समय नीतीश कुमार का बच्चों की तरह रोना जनता के बीच चर्चा का विषय बना था। वह पत्नी की अर्थी को कंधे से उठाकर चिता तक ले जाने तक बच्चों की तरह लगातार रोते रहे थे।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार की पत्नी मंजू की मौत सीवियर बाइलेटरल निमोनिया तथा रेस्पायरेटरी फेल होने की वजह से हुई थी। उनकी मौत दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, मंजू को मल्टीपरपज वायरस व दवाइयां दी गई थीं, बावजूद इसके उनकी तबियत बिगड़ती गई।