सुप्रीम कोर्ट की ओर अयोध्या का फैसला सुनाए जाने के बाद अब जनपद राम मंदिर की तयारी में जुट गए है। खबर ऐसी है कि जनपद एटा के जलेसर में घंटा और घुघरू के लिए देश मे प्रख्यात एटा को अयोध्या के श्रीराम मंदिर के 21 सौ किलो के घण्टे का आर्डर मिलने के बाद घंटा बनाने से एटा में खुशी का माहौल है।

गहलोत सरकार का ये फैसला फिर से लाएगा भाजपा नेताओं के ज़िन्दगी में तूफान

घंटी बनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं,राम मंदिर के लिए बनाए जा रहे इस घंटे के लिए फर्मा बनकर तैयार हो चुका है जो कि एक मुस्लिम कारीगर इकबाल मियाँ के द्वारा बनाया गया है,इस घंटे का आर्डर राम मंदिर के फैशले के बाद ही मिल गया था, घंटा बना रहे कारखाना मालिक विकास मित्तल ने बताया कि राम मंदिर के लिए देश के सभी मंदिरों से बड़ा और भारी घंटा बनाया जा रहा है।

प्रियंका गांधी को याद आई उस रात की कहानी, जब बेड पर आकर सो गया था गार्ड


खबरों के अनुसार इस घंटे का वजन 21 सौ किलो होगा,इस घंटे को बनाने में पीतल के अलावा अन्य अष्ठ धातुओं का प्रयोग किया जा रहा है,इस घंटे की कीमत लगभग 12 से 14 लाख रुपये बताई जा रही है।

Related News