जयपुर। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने उदयपुर के बड़गांव क्षेत्र में स्थित प्रताप गौरव केंद्र के भक्ति धाम में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और जन समर्पण समारोह में कहा कि राम का काम करना है और वो होकर रहेगा। उनसे पहले संत मुरारी बापू ने कहा था कि देश सदियों से राम के नाम का जाप करता रहा है। मगर आज देश ऐसी परिस्थितियों से गुजर रहा है कि हमें राम का काम भी करना है। जब युवाओं के हाथों पर राम देखता हूं तो मुझे खुशी होती है।


इसके बाद संघ प्रमुख ने कहा कि मुरारी बापू ने जो कहा है उसे याद रखना है। हमें राम का काम करना है और यह काम होकर रहेगा। राम हमारे मन में बसते है। इसलिए यह हमारा काम है और हम इसे खुद ही करेंगे। यदि हम इसे किसी और को करने के लिए देते हैं तो भी हमें निगरानी रखनी होगी।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि इतिहास बताता है कि जिस देश के लोग सजग, सक्षम, सक्रिय, बलवान और शीलवान होते हैं उस देश का भाग्य लगातार आगे बढ़ता रहता है। ऐसे में हम सभी को सक्रिय रहना होगा और लक्ष्य की तरफ बढ़ते जाना होगा।

अमित शाह ने किया खुलासा, इस कारण से​ एनडीए को मिला पूर्ण बहुमत

रविवार शाम पीएम मोदी मां से लेगें आशीर्वाद, सोमवार को जाएंगे वाराणसी

Related News