मायावती की कांग्रेस को एमपी और राजस्थान में समर्थन वापस लेने की धमकी
पॉलिटिकल डेस्क। बसपा सुप्रीमो मायावती ने एमपी और राजस्थान की कॉग्रेस सरकार से बड़ी मांग की हैं। उन्होंने कहा हैं कि, भारत बंद के दौरान दलितों पर दोनों राज्यों में दर्ज किये गए मुकदमें वापस लिए जाए नहीं तो वे दोनों राज्यों में कांग्रेस को दे रही समर्थन पर दोबारा विचार कर सकती हैं। मायावती ने दोनों राज्यों की कांग्रेस सरकार को धमकी देते हुए दलितों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने को कहा हैं।
मायवती ने कहा कि, कांग्रेस की दोनों राज्यों में नई सरकारों ने बिना समय गवांये यदि मुकदमें वापस नहीं लिए तो उनकी पार्टी बसपा सरकार बनाने के लिए दिए समर्थन पर पुर्नविचार करेगी। मायावती ने बताया कि, दो अप्रैल को एस.सी.-एस.टी. कानून 1989 व सरकारी कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण की पूर्ण बहाली की मांग को लेकर हुए भारत बंद के दौरान कई निर्दोष लोगों पर जातिगत और राजनीतिक द्वेष की वजह से कार्यवाही की गई थी।
मायावती ने आगे कहा कि अब मध्य प्रदेश और राजस्थान की नई कांग्रेस सरकारों को निर्दोष लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों को तुरंत वापस लेना चाहिए और मुकदमों को खत्म करना चाहिए।