इंटरनेट डेस्क। 19 साल पहले आज ही दिन यानी 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की थी। इस दिन को हर वर्ष विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। करीब दो महीने तक चला कारगिल युद्ध भारतीय सेना के साहस और जांबाजी का ऐसा उदाहरण है जिस पर हर देशवासी को गर्व होना चाहिए। करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर कारगिल में लड़ी गई इस जंग में देश ने लगभग 527 से ज्यादा वीर योद्धाओं और कई अधिकारियों को खोया था।

आपको बता दें, कारगिल विजय के बाद सेना के सम्मान में एक कार्यक्रम रखा गया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी नरेन्द्र मोदी को दी थी। नरेन्द्र मोदी ने सेना के सम्मान के लिए एक कविता सुनाई थी जिसे सुनते ही वहां मौजूद सभी लोगो के रोंगटे खड़े हो गये थे।

ये है वो कविता-

पहले भी हो आया था
‘टाइगर हिल’
पहले भी देख आया था
तब
राजाधिराज के श्वेत मौन को
जी भरकर पीया था।


आज
प्रत्येक चोटी गरज रही थी
बमों, बंदूकों की गूंजों से
बर्फीली शिलाओं पर
धधकते अंगारों सदृश्य
सेना के जवानों को देखा
प्रत्येक जवानों की आंखों में उमड़ते
सौ करोड़ सपने देखे।

Related News