केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लगातार इस्तीफा देने की मांग कर रहे है एसआर हिरेमठ
नागरिकता संसोधन बिल को लेकर इन दिनों माहौल गर्म चल रहा है, हर जगह इस कानून को लेकर लोग विरोध में खड़े है, वैसे अभी जेएनयू का माहौल घर्म कहल रहा है, इस परिस्थिति में समाज परिवर्तन समुदाय के प्रमुख एसआर हिरेमठ ने कहा कि जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए हमले को मूकदर्शक बनकर देख रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए।
शहर के पत्रकार भवन में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसआर हिरेमठ ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएनयू परिसर में हुआ हमला शर्मसार करने वाला है।
दिल्ली पुलिस की ओर से किए गए इस हमले की कानूनी कार्रवाई नहीं करके हाथ पर हाथ धरे बैठना दुर्भाग्य की बात है। इसके तहत तुरन्त केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए।