मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परमाणु हथियार बनाने के मामले में भारत विश्व में 7वें पायदान पर है, वहीं पाकिस्तान छठे पायदान पर। जाहिर है परमाणु हथियार बनाने की रेस में पाकिस्‍तान अपने पड़ोसी देश भारत से आगे है। कई एजेंसियों ने दावा किया है कि पाकिस्तान के पास करीब 140 से 150 परमाणु हथियार और भंडार हैं।

दुनिया भर में बनने वाले परमाणु हथियारों पर नजर रखने वाली एजेंसी फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान 2025 तक 220 से 250 परमाणु हथियार बना लेगा। इस आंकड़े के साथ वह परमाणु ताकत के मामले में दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी ताकत बन सकता है। भारत से कई युद्ध हारने के बाद पाकिस्‍तान परमाणु हथियार बढ़ाने पर खूब जोर दे रहा है।

पाकिस्तानी न्यूक्लियर फोर्सेस 2018 नामक एक रिपोर्ट को रॉबर्ट एस नोरिस, जुलिया डायमंड तथा एम क्रिस्टनसेन ने तैयार किया है। जिसके मुताबिक, अगले 10 साल में पाकिस्तान 350 परमाणु हथियार तैयार कर विश्व की तीसरी बड़ी एटमी ताकत बन सकता है। यह आंकड़ा अमेरिकी रक्षा सूत्रों के 1999 में किए गए दावे की पोल खोलता है, जिसमें कहा गया था कि 2020 तक पाकिस्तान 60 से 80 एटमी हथियार बना लेगा।

रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तान अंडर ग्राउंड अड्डों में लगातार परमाणु हथियारों का भंडार बढ़ाने की तैयारी में लगा हुआ है। पाकिस्तान कम दूरी की परमाणु मिसाइलों के विकास पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। जाहिर है, भारत के साथ होने वाले युद्ध के दौरान वह जवाबी सैन्य कार्रवाई में परमाणु हथ‍ियारों का इस्‍तेमाल कर सकता है।

Related News