आज संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा समिति की बैठक होनी तय है, ऐसे में स्पष्ट हो जाएगा कि मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किया जाए या नहीं। बता दें कि भारत जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है। इस मुहिम में भारत को अमेरिका का खुला समर्थन प्राप्त है।

यूएस ने कहा है कि मसूद अजहर ग्लोबल आतंकी घोषित होना चाहिए। इस मामले में अमेरिका ने चीन से कहा है कि मसूद पर बैन नहीं लगा तो क्षेत्रीय शांति का मिशन फेल हो जाएगा। अमेरिका का कहना है कि मसूद अजहर भारतीय उपमहाद्वीप में शांति के लिए खतरा है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता रॉबर्ट के मुताबिक, अमेरिका और चीन इस बात पर सहमत हैं कि क्षेत्र में शांति स्थापित होनी चाहिए।

बता दें कि भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले इन दिनों अमेरिका में ही हैं, उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो से मुलाकात की। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकी मसूद अजहर के मुद्दे पर भारत सख्त रूख अपना रहा है।

14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के बाद वैश्विक तौर पर मसूद अजहर के खिलाफ माहौल बना है। मसूद अजहर को बैन करने के लिए अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन फिर प्रस्ताव लाए हैं।

Related News