देश में कोरोना वायरस की बीमारी महामारी का रूप ले चुकी है, कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया था, आज लॉकडाउन का अंतिम दिन है। कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है, लेकिन आज 10 बजे PM मोदी भी संबोधनकरने वाले है, जिसमे वो लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर सकते है।

इस बीच अब पीएम मोदी के संबोधन से 3 घंटे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी अपना वीडियो संदेश जारी करेंगी, प्रधानमंत्री के संबोधन से चंद घंटे पहले सोनिया के वीडियो संदेश को लेकर भी सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है।

माना यह जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष इस वीडियो संदेश के माध्यम से लॉकडाउन बढ़ाए जाने की स्थिति में कुछ रियायत देने की मांग कर सकती हैं, ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि सोनिया ने एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून का हवाला देते हुए गरीबों को सितंबर तक मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने की मांग की थी।

Related News