गरीब लोगों के लिए मोदी सरकार लाई सबसे बड़ी योजना, मिलेगा फायदा ही फायदा
मोदी सरकार मामूली कर्ज को भी ना चूका पाने वालों का कर्ज माफ़ करने की योजना लाने वाली है। इसके अंतर्गत उन लोगों का कर्ज माफ किया जाएगा जो गरीब हैं और 35,000 रुपये तक का उन पर कर्ज है। इसका फायदा लाखों गरीबों को मिलेगा। इस योजना में 10,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। कई गरीब लोग इन छोटे कर्ज की वजह से काफी टेंशन में रहते हैं। सरकार ऐसा इंसोल्वेंसी एंड बैंकरप्शी कोड (आईबीसी) के फ्रेश स्टार्ट प्रावधानों के तहत करेगी।
माइक्रो फाइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री से हो रही बात
कारपोरेट अफेयर्स सेक्रेटरी इंजेती श्रीनिवास के अनुसार इस योजना पर विचार किया जा रहा है और सरकार माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्री से बातचीत कर रही है। जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको इसका खास फायदा मिलेगा। उनके अनुसार अगर कोई ऐसी योजना का लाभ एक बार ले लेता है, तो 5 साल तक दोबारा उसको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
ये होंगी कर्ज माफी की शर्तें
-श्रीनिवास के अनुसार आईबीसी के जो व्यत्कि कर्ज माफ़ी के लिए अप्लाई करता है उसकी आमदनी 60,000 रुपये वार्षिक से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
-कर्ज लेने वाले की कुल संपत्ति 20,000 रुपए से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए।
इन 2 शर्तों को पूरा करने वाले व्यक्ति का कर्ज यदि 35,000 रुपए तक है, तो उसे माफ़ किया जाएगा।
इसके अलावा लाभार्थी के पास अपना खुद का आवास भी नहीं होना चाहिए।