मोदी सरकार का बड़ा एलान, इस जिले को छोड़ कर पूरे देश में 10वी के एग्जाम रद्द
कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए पेंडिंग 10वी के एग्जाम को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। पूरे देश में CBSE की 10 वी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। हालाँकि सिर्फ एक जिले में परीक्षा होनी है। बता दें कि जिस एक मात्र जिले में एग्जाम होने मानव संसाधन विकास मंत्री ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी।
मानव संसाधन विकास मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी गयीं हैं। वहीं दिल्ली के नार्थ ईस्ट में स्टूडेंट्स के लिए छुट्टी हुई परीक्षा आयोजित की जायेगी। बाकी कहीं भी एग्जाम नहीं होंगे। उन्होंने ये भी बताया कि परीक्षा आयोजित होने से पहले छात्रों को तैयारी के लिए दस दिन का वक्त दिया जाएगा।
वहीं नार्थ ईस्ट दिल्ली में होने वाली परीक्षा को लेकर छात्रों में कन्फ्यूजन है कि क्या उन्हें दोबारा वहीं परीक्षा देनी होंगी, जो वो पहले ही दे चुके हैं। हालंकि मानव संशाधन मंत्री ने स्पष्ट किया कि सिर्फ बची हुई परीक्षाएं ही संचालित होंगी। जल्द ही सीबीएसई की बची हुई परीक्षाओं का शेड्यूल तय कर लिया जाएगा और तारीख का एलान कर दिया जाएगा।