कौन है PM Modi से शिकायत करने वाली जम्मू-कश्मीर से 6 साल की बच्ची, जिसका Cute वीडियो हुआ वायरल
ऑनलाइन क्लास की टाइमिंग और होमवर्क से परेशान छह साल की कश्मीरी बच्ची ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत की थी। आपको बात दे ये विडिओ खूब वायरल हो रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी से शिकायत करने वाली 6 साल की बच्ची माहिरा इरफान जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बटमालू की रहने वाली हैं, वायरल वीडियो पर माहिरा का कहना है कि उन्होंने यह वीडियो इसलिए बनाया था, क्योंकि उन्हें स्कूल से बहुत सारा होमवर्क मिल जाता है। पीएम मोदी का नाम लेने के बारे में माहिरा ने कहा कि वो जानती हैं देश का पीएम कौन है और इसलिए वीडियो में पीएम मोदी का नाम लिया।
In an adorable and beautiful incident, a cute 6- year old #Kashmirigirl @NamrataWakhloo requested Honourable Prime Minister #NarendraModi for reduction in burden of homework and classes on school kids of her age. pic.twitter.com/YGPJzzTC1X— Radio Chinar (@RadioChinar) June 1, 2021
बच्ची का वीडियो वायरल होने के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हाने ट्वीट करते हुए कहा था कि स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है,मनोज सिन्हा ने शिक्षा विभाग द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए बताया है कि बच्ची की क्यूट अपील को ध्यान में रखते हुए कुछ बदलाव किए गए हैं।