17 मई के बाद भी बढ़ेगा लॉकडाउन,जानिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का क्या है कहना ?
मोदी सरकार का ऐलान बहुत मुश्किल हो रहा है कोरोना के खिलाफ लड़ना,अब भारत के लोगों को ,,,
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन दो बार बढ़ाया जा चुका है, लेकिन अभी भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, अब सबके मन में सवाल ये है कि क्या आगे भी लॉकडाउन बढ़ना चाहिए या नहीं इस पर भी सरकार मंथन कर रही है। वैसे तो लॉकडाउन दो बार बढ़ाया जा चुका लेकिन बार बार ऐसा करने से भी देश की आर्थिक स्थिति में बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है लेकिन अब आगे क्या होगा वो तो आने वाले समय में पता चलेगा।
लॉकडाउन में मोदी सरकार दे रही है सस्ता सोना खरीदने का मौका ,15 मई तक खरीदे
लेकिन बात करे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की तो उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन आगे बढ़ेगा भी या नहीं, ये कई चीजों को देखने के बाद तय किया जाएगा, उन्होंने बताया कि इसे लेकर प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं.उनके साथ लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं।
एक्सपर्ट से राय लेने के बाद ही लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि पीएम मोदी देश की 1.35 करोड़ जनता के हितों को ध्यान में रखकर कोई फैसला लेते हैं, लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं इस पर आखिरी फैसला 16 मई को ही सामने आएगा।