देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बढ़ाया गया लॉकडाउन 3 मई को खत्‍म हो रहा है। लेकिन इस दौरान भी COVID-19 संक्रमण की रफ्तार अभी धीमी नहीं पड़ी है, ऐसे में कई राज्‍य 3 मई के बाद भी सख्‍ती जारी रखना चाहते हैं। कोरोना पर बनी दिल्‍ली सरकार की कमिटी ने एक दिन पहले कहा था कि राष्‍ट्रीय राजधानी में 16 मई तक लॉकडाउन बढ़ाना पड़ेगा।

क्या कोरोना के चलते सरकार ने रिटायरमेंट उम्र सीमा 60 साल से घटाकर 50 साल कर दी है !

उसके बाद, शनिवार को महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल और ओडिशा ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने की बात कही है,वहीं छह राज्‍य- आंध्र प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु ने कहा कि वे केंद्र के निर्देशों का पालन करेंगे।

लॉकडाउन पर आज 10 बजे सरकार का महाफैसला, साथ ही जारी होगी एक और नई गाइडलाइंस

तेलंगाना ने पहले ही लॉकडाउन को आगे बढ़ा रखा है। वहां 7 मई तक लॉकडाउन रहेगा। राज्‍य सरकार ने कहा है कि वह दो दिन पहले यानी 5 मई को लॉकडाउन एक्‍सटेंशन पर फैसला लेगी। कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍य महाराष्‍ट्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे लॉकडाउन बढ़ाना चाहते हैं। अब जब इतने सारे राज्य का यही फैसला है कि लॉकडाउन बढ़ाया जाएं तो सायद सरकार 15 दिन का लॉकडाउन बढ़ा सकती है।

Related News